#झक्कास है उसकी उनींदी आँखे
शब भर का जागा हुआ लगता है
जाने किसकी मुहब्बत है पागल
किसपर रिझा, किसका दिवाना लगता है
मेरी निगाहों ने खिंच ली तस्वीर उसकी
मेरी मुहब्बत से पर वो बेगाना लगता है
उसे चाहना, न चाहना मेरे बस मे नहीं
कमबख्त ये दिल भी पराया लगता है
मेरे इश्क़ से बेपरवाह रहने वाला
मुझे तो ये लड़का अपना सा लगता है
©Manju Sharma