New Year 2025 उज्जवल धवल सी नव किरण
अप्रतिम अनूठा सा उजियारा
आई नव वर्ष की नव भोर
हरने को तम का अँधियारा
नव कदम, नव डगर पर
नव रोमांच, नव उत्साह से
नव अनुभव की ओर
बढ़ चलो नव शान से
नववर्ष की शुभकामनायें
*******************
।गुंजन।
©gunjan jain
#Newyear2025