Girl quotes in Hindi चेहरे पर मुस्कान लिए वो सबसे मिलती है
सबको लगता हैं वो बहुत सुलझी है
पर उसे ही पता है उसके दिल में क्या है
वो भीतर से कितनी उलझी है
कोई नही जानता उसकी मनोदशा क्या है
ना ही वो किसी से अपनी मनस्थिति कहती है
कौन है ऐसा जिससे वो अपने दिल की बातें करे
बस इसी व्यथा में वो दिन रात रहती है
वो हृदय की असहनीय पीड़ा उसे अभी भी महसूस होती है
फिर भी वो उस पीड़ा को सबसे छुपाए रखती है
उसके पास कोई है नही जिससे वो अपनी दशा बताए
वो अपने भीतर के सारे क्लेश स्वयं ही सहती है
©Kajal Sugandh