Unsplash तुमसे यूं मिलकर जाना
अच्छा नहीं लगता मुझे
पर रुक जाऊ सदा के लिए
ये मंजूर नहीं तुम्हें
परिवार को जीता दिया हैं तुमने
मेरे भरोसे को मार कर
फिर कहते हो छोड़ना नहीं
तुम कभी मुझे।
थाम लो ये हाथ हर फे के लिए
वादा हैं नहीं छोडूंगी साथ
मर के भी मैं।
©musiclover
#lovelife