ज़रा संभल के चलना बहुत वादे किए जाएंगे आपके घर वीआ | हिंदी कविता

"ज़रा संभल के चलना बहुत वादे किए जाएंगे आपके घर वीआईपी मेहमान आयेंगे जरा संभल के देखना सफाई वाले सारी सड़कें साफ कर जाएंगे कूड़े के नामोनिशान तक दिख नहीं पाएंगे जरा संभल के पढ़ना अखबार पत्र पर कुछ चहरे रोजाना जगह बनाएंगे जरा संभल के सुनना तुम्हारे मन को यहां सब लुभाएंगे जरा संभल कर गौर करना चुनाव आने के कारण सबकुछ तुम्हें , ठीक दिखाएंगे जरा संभल के चुनना अगले पांच साल तक आपके उम्मीदवार ही आपके हक के काम कराएंगे ©Hitesh Ahuja"

 ज़रा संभल के चलना
बहुत वादे किए जाएंगे
आपके घर वीआईपी मेहमान आयेंगे

जरा संभल के देखना
सफाई वाले सारी सड़कें साफ कर जाएंगे
कूड़े के नामोनिशान तक दिख नहीं पाएंगे

जरा संभल के पढ़ना
अखबार पत्र पर कुछ चहरे
रोजाना जगह बनाएंगे

जरा संभल के सुनना
तुम्हारे मन को यहां
सब लुभाएंगे

जरा संभल कर गौर करना
चुनाव आने के कारण
सबकुछ तुम्हें , ठीक दिखाएंगे

जरा संभल के चुनना
अगले पांच साल तक आपके उम्मीदवार ही
आपके हक के काम कराएंगे

©Hitesh Ahuja

ज़रा संभल के चलना बहुत वादे किए जाएंगे आपके घर वीआईपी मेहमान आयेंगे जरा संभल के देखना सफाई वाले सारी सड़कें साफ कर जाएंगे कूड़े के नामोनिशान तक दिख नहीं पाएंगे जरा संभल के पढ़ना अखबार पत्र पर कुछ चहरे रोजाना जगह बनाएंगे जरा संभल के सुनना तुम्हारे मन को यहां सब लुभाएंगे जरा संभल कर गौर करना चुनाव आने के कारण सबकुछ तुम्हें , ठीक दिखाएंगे जरा संभल के चुनना अगले पांच साल तक आपके उम्मीदवार ही आपके हक के काम कराएंगे ©Hitesh Ahuja

#lonely

People who shared love close

More like this

Trending Topic