ज़रा संभल के चलना
बहुत वादे किए जाएंगे
आपके घर वीआईपी मेहमान आयेंगे
जरा संभल के देखना
सफाई वाले सारी सड़कें साफ कर जाएंगे
कूड़े के नामोनिशान तक दिख नहीं पाएंगे
जरा संभल के पढ़ना
अखबार पत्र पर कुछ चहरे
रोजाना जगह बनाएंगे
जरा संभल के सुनना
तुम्हारे मन को यहां
सब लुभाएंगे
जरा संभल कर गौर करना
चुनाव आने के कारण
सबकुछ तुम्हें , ठीक दिखाएंगे
जरा संभल के चुनना
अगले पांच साल तक आपके उम्मीदवार ही
आपके हक के काम कराएंगे
©Hitesh Ahuja
#lonely