इस रंग बिरंगे जीवन में जो ख़ालीपन है तेरा है,
मेरे मन उपवन में देखो जो एक बसेरा तेरा है।।
तू रहे अधूरी बिन मेरे, मैं तेरे बिना अधूरा हूँ,
सच पूछो जो बची हैं सांसें नाम उसी पर तेरा है।।
माना मैं तेरी मंजिल हूँ, तू तो है संसार मेरा,
इस जीवन की नौका पर जो अधिकार है तेरा है।।