"White किसीने जगाया हमको
हमें लगा हम जाग गए
किसीने दिए स्वप्न नए
हम उनके ख्वाब में खो गए
किसीने थपथपाया हल्के से
हम उनको अपना मान गए
रंगने थे नए चित्र जीवन के
हम अपनें आकार भूल गए
सुन लिए संगीत नए
हम स्वर अपना भूल गए
कभी जरूरी होते थे हम
ख्वाबों के बाहर हो गये
- आतिश सोनार
©Atish Sonar
"