ये राजनीति है जो आपस हम सबको लड़वाती हैं
वरना सोने की लंका में आग कहां जलती हैं
ये ऐसे कायर जो दुश्मन से भी डरते है
अपने ही गद्दार हैं जिनको सब नेता कहते हैं
कूर्सी खातिर कई मासूमों को बलि चढ़ाते हैं
दुश्मन से दोगुना है देश हमारा फिर भी हम ही मरते हैं
अरे हाथ बांध रखे है दिल्ली ने
वरना शेर कहां गीदड़ से डरते हैं
एक मौका दो कि ये भूखे शेर भी दहाड़ दें ,
और अतंकवाद को पृथ्वी के नक्शे से उखाड़ फेंक दे
V.S.diwakar
©Virendra Singh Diwakar
#Repblic_Day #army #sainik #Desh #भारत #bharat #bharat #UttarPradesh ये राजनीति है जो आपस हम सबको लड़वाती हैं
वरना सोने की लंका में आग कहां जलती हैं
ये ऐसे कायर जो दुश्मन से भी डरते है
अपने ही गद्दार हैं जिनको सब नेता कहते हैं
कूर्सी खातिर कई मासूमों को बलि चढ़ाते हैं
दुश्मन से दोगुना है देश हमारा फिर भी हम ही मरते हैं
अरे हाथ बांध रखे है दिल्ली ने
वरना शेर कहां गीदड़ से डरते हैं