ज़िन्दगी बड़ी हसीन है साहब
कोई जो कभी साथ बैठ खाया करते थे
कोई जो कभी साथ हँसी मज़ाक किया करते थे
कोई जो कभी friends forever कहा करते थे
कोई जो कभी शाम की चाय साथ पिया करते थे
कोई जिनका वक़्त एक साथ गुज़रा
कोई जो बेबात आपसे बात किया करते थे
एक उम्र के बाद वो अजनबी बन जाया करते हैं
एक उम्र के बाद यादें तो रहते हैं
मगर उन यादों को किनारा नहीं मिल पाता
ना मुलाकातें होती हैं ना बातें
कैसे एक दोस्त friends forever कहने वाला भी
छूट जाया करता है एक उम्र के बाद
©Priyanka Pandit उर्फ़ Pari
#friends