सुनो माधवी...
आज होली है
सब लोग होली खेल रहें हैं
जानती हो क्यों ?
क्योंकि,
उन सबको जो रंग लगा था, पिछ्ले साल
अब वो रंग छूट गया है ।
लेकिन तुम हीं बताओ
मैं होली कैसे खेलूं ?
तुमने दशको पहले
जो प्रेम का रंग
लगाया था मुझे
वो तो अभी तक नहीं छूटा है
---"मधु"
©Madhusudan Singh
#Holi