White "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी,
रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी।
बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी,
आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी।
खट्टी-मीठी यादों का खज़ाना है ज़िन्दगी,
आती-जाती साँसों का ताना-बाना है ज़िन्दगी।
कल, आज और कल का चक्कर है ज़िन्दगी,
मौत से सीधा लेती टक्कर है ज़िन्दगी।
ऊपर वाले के हाथ की कठपुतली है ज़िन्दगी,
जैसा वो नचाता है वैसा नाचती है ज़िन्दगी।।"
©Anjali Singhal
Zindagi ✍️
#hindipoetry #AnjaliSinghal #nojoto
"अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी,
रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी।
बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी,
आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी।