"White तुमने सब बताया अपने बारे मे
मगर कम बताया अपने बारे मे
एक कली को बनाके पत्थर
नम बताया अपने बारे मे
अरे दिल - ए - सौदागर हम बुरे है तो बुरे सही पर लौट कर ना आना तुम
चांद सूरज सी जुदाई हम भी रख लेंगे मगर कसम है तुम्हे आवाज ना लगाना तुम
और एक बात केहेदू तुम्हे की में खुश नहीं
पर चलो इसका भी कोई दुख नहीं
ये जो पट्टी बांध कर मेरी आखों मैं खेल रहीं हों आंख मिचौली
अगर जो पट्टी खुल जाए तो मुझे देख कर ना शर्माना तुम
©Narak thapa
"