वो बात ना करे ना सही, हमसे दिल खोल कर नाराज़गी तो ज़ाहिर करे।
प्यार में साबित जो ना कर सके, खुद को वो इल्ज़ामों में तो माहिर करे।
सुना है "बजरंगी" के ख़िलाफ़ अफवाहो में महफ़िल सज़ाते है आजकल।
दुनियां में बदनाम कर रहे हमें जो, ज़नाब पहले वो खुद को तो ताहिर करें।
©Raju Bajrangi
माहिर। ताहिर।
#thoughtoftheday