White उसके लिए,
कोई सात समंदर पार गया,
कोई चलते-चलते हार गया,
किसी की हो गई मन्नतें पूरी,
किसी को टूटा सपना मार गया..
उसके लिए,
कोई सपनों में भी ना सोता था,
कोई बातों बातों में भी रोता था,
उसको तो मिल खुशियां सारी
कोई अपना सारा जीवन हार गया..
उसके लिए,
कोई सात समंदर पार गया,
कोई चलते-चलते हार गया,
किसी की हो गई मन्नतें पूरी,
किसी को टूटा सपना मार गया..
©Gaurav's write
#love_shayari
#hindipoetry