माँ तु हैं तो मैं हूँ,
तु नही तो मैं भी नही,
तुझी से तो हैं पहचान मेरी,
तुम्ही तो हो अभिमान मेरी,
तुमसे ही तो सब सिखा हैं मैंने,
तुम्ही से तो सब जाना हैं....!
माना की, मुझे थोड़ी देर लगी
पर हाँ, मैंने है बहुत कुछ अनुभव किया
इस दुनिया में न कोई,
किसी ने एक माँ जितना है प्यार किया,
हाँ, किसी ने नही एक माँ जितना है प्यार किया।।
©Sweety mehta
#MainAurMaa