अगर तू मिली न होती ज़िंदगी कितनी हसीन होती, | हिंदी Poetry

"अगर तू मिली न होती ज़िंदगी कितनी हसीन होती, तू साथ होती। पर जिंदगी और हसीन होती, अगर तू मिली न होती ! ये रोज़ रोज़ खुद के सवाल ना होते, ये हरी भरी जिंदगी में किसी की कमी खली न होती ! अगर तू मिली न होती ! वही आवारा मनचले लड़के होते हम, दुनिया के दौरभाग से थक के लौट के... चैन से मां ❤️ की गोंद में सोते हम, किसी चीज़ कि परवाह ना होती ! शामों में किसी की याद खली नहीं होती, नशों की लत लगी ना होती ! उजालों से डरता नहीं दिल मेरा, भीड़ को देख के बेचैनी मची नहीं होती ! सब सावल एक तरफ २१ की उम्र में, उम्र से पहले चेहरे पे बर्फ उगी ना होती ! हम भी औरों कि तरह दिल से हस्ते, अगर तू मिली न होती ।। ©Pandey G"

 अगर तू मिली न होती

ज़िंदगी कितनी हसीन होती,
                 तू साथ होती।
पर जिंदगी और हसीन होती,
         अगर तू मिली न होती !
ये रोज़ रोज़ खुद के सवाल ना होते,
ये हरी भरी जिंदगी में किसी की कमी खली न होती !
          अगर तू मिली न होती !
वही आवारा मनचले लड़के होते हम,
          दुनिया के दौरभाग से थक के लौट के...
चैन से मां ❤️ की गोंद में सोते हम,
          किसी चीज़ कि परवाह ना होती !
शामों में किसी की याद खली नहीं होती,
          नशों की लत लगी ना होती !
उजालों से डरता नहीं दिल मेरा,
         भीड़ को देख के बेचैनी मची नहीं होती !
सब सावल एक तरफ २१ की उम्र में,
         उम्र से पहले चेहरे पे बर्फ उगी ना होती !
हम भी औरों कि तरह दिल से हस्ते,
          अगर तू मिली न होती ।।

©Pandey G

अगर तू मिली न होती ज़िंदगी कितनी हसीन होती, तू साथ होती। पर जिंदगी और हसीन होती, अगर तू मिली न होती ! ये रोज़ रोज़ खुद के सवाल ना होते, ये हरी भरी जिंदगी में किसी की कमी खली न होती ! अगर तू मिली न होती ! वही आवारा मनचले लड़के होते हम, दुनिया के दौरभाग से थक के लौट के... चैन से मां ❤️ की गोंद में सोते हम, किसी चीज़ कि परवाह ना होती ! शामों में किसी की याद खली नहीं होती, नशों की लत लगी ना होती ! उजालों से डरता नहीं दिल मेरा, भीड़ को देख के बेचैनी मची नहीं होती ! सब सावल एक तरफ २१ की उम्र में, उम्र से पहले चेहरे पे बर्फ उगी ना होती ! हम भी औरों कि तरह दिल से हस्ते, अगर तू मिली न होती ।। ©Pandey G

People who shared love close

More like this

Trending Topic