काश कुछ ऐसा होता..
की बीत जाता ये तुझसे दुरी का पल चंद लम्हों में..
और आ जाते तुम..
तत्क्षण यहाँ...
और फिर नहीं जाते कभी मुझसे दूर...
बस मेरे अल्फ़ाज़ तुझे ही बोलेंगे..
ये हाथ तुझे ही लिखेंगे..
और चाहे बेशक कितनी भी हो दूरियां तुझसे..
ये आंख सिर्फ़ तुझे ही ढूंढेंगे..
@IMYTMI@
🤜🤛🩷🩷💜💜
बस तू और सिर्फ़ तू यही तो बचा है..
और कुछ चाहिए भी नहीं तेरे साथ के अलावा
©इक _अल्फाज़@airs
#2023Recap