कुछ ख्वाहिशे
हमेशा अधुरी रही,
कुछ मजबूरियां
हमेशा रही,
मंजिल नहीं मिलेगी
पता था मुझे ,
मगर यकीं मानों ,
मंजिल पाने की कोशिश
हमेशा शिद्दत से रही
सुना है किसी चिज़ को
शिद्दत से चाहो तो जरूर मिलती है,
क्या वो भी जो बहुत पहले जा चुकी है?
©gumnaam_shayra
#seashore