White गँवा तो दी तुमने मेरी बेशकीमती मोहब्बत,
फिर ना कहना कि हमें आशिक़ी नहीं आती।
बिना ख़्वाहिश के जो मिलती है दौलत,
बेवफाओं के हिस्से वो कभी नहीं आती।
बहते दरिया, तकते आसमाँ सबको राज़ी किया था,
तेरी शातिर फ़ितरत ने सबको सबक सिखा दिया।
दुनियावलों मोहब्बत करना तो सिर्फ़ खुद से करना,
अपना कहलाने वालों ने तो सिर्फ़ धोखा ही दिया।
©Nitish Tiwary
#GoodNight