मुलाकात Humari Bhi होगी एक दिन,इस ज | हिंदी Poetry Video

" मुलाकात Humari Bhi होगी एक दिन,इस जहान में मुलाकात हमारी भी होगी खामोश होंगे लब,पर एक दिन बात हमारी भी होगी तब का इंतजार,और मिलने की ख्वाहिश ख्वाहिश और बेसब्री तुम्हारी भी होगी एक दिन इस जहान में मुलाकात हमारी भी होगी * कहना है तो अभी कहदे खुदा को * कि कर ले अभी जुदा हमें * बाद में खिलाफ कायनाथ सारी भी होगी * दूर न कर पाएगा तब तुमसे कोई * अगर साथ रहने की जिद्द * तुम्हारी भी होगी * बस अब थोड़ा इंतजार * आगे बात हमारी भी होगी * एक दिन इसी जहान में * मुलाकात हमारी भी होगी *। मुलाकात हमारी भी होगी ।। ©Mr_Dk "

मुलाकात Humari Bhi होगी एक दिन,इस जहान में मुलाकात हमारी भी होगी खामोश होंगे लब,पर एक दिन बात हमारी भी होगी तब का इंतजार,और मिलने की ख्वाहिश ख्वाहिश और बेसब्री तुम्हारी भी होगी एक दिन इस जहान में मुलाकात हमारी भी होगी * कहना है तो अभी कहदे खुदा को * कि कर ले अभी जुदा हमें * बाद में खिलाफ कायनाथ सारी भी होगी * दूर न कर पाएगा तब तुमसे कोई * अगर साथ रहने की जिद्द * तुम्हारी भी होगी * बस अब थोड़ा इंतजार * आगे बात हमारी भी होगी * एक दिन इसी जहान में * मुलाकात हमारी भी होगी *। मुलाकात हमारी भी होगी ।। ©Mr_Dk

#हमारी_मुलाकात #Love #Like #poem #मुलाकात
#we #me #you Goya Prince~Jain~{अल्फ़ाज़} @Shayri mahi Mr Ismail Khan Swati sharma @Muskan ViNod Sijwali Ub.Raj(Bageshwar Nath) @SHAYAR (RK) @Anchal Sharma Sakshi Gupta @Untold_story[Maahi] @sumit sahu @Swati Sen

People who shared love close

More like this

Trending Topic