इस बात से वो अनजान थी कि राजा उसे नहीं भूले,अपितु मिलना चाहते थे राजमहल का एक हिस्सा खोल कर राज्य का भंडार बढ़ गया और जनता से कर लेने मैं कटौती हो पाई।
बड़ी रानी इतने वर्षों मैं समझ चुकी थी कि राजा और वो कभी मोहब्बत नहीं कर पाएंगे सारी उम्मीद छोटी रानी से ही थी।
आखिर एक दिन बड़ी रानी ने ही तय की राजा और छोटी रानी मिलेंगे और वो भी बहुत जल्द।
©roopali purohit
#lightning #short_Story #historical #fiction #part2