खूबसूरत वादियों के साथ लगती सड़क
हमें लेकर जाती सुहाने सफ़र।
बड़ा दिलकश लगता कुदरत का नज़ारा
देवदार के पेड़ और और नदी का किनारा।
झरनो का बहना चिड़ियों का चहकना
कहवा, और मसाले वाली चाय का महकना।
संग में रहे ग़र हमसफ़र इक प्यारा
लगे है यहाँ पर बजे है सितारा।
©Sneh Lata Pandey 'sneh'
#वादियों में सड़क