White तेरी नज़दीकियों से दूर नहीं रह पाती हूं मैं, | हिंदी Love

"White तेरी नज़दीकियों से दूर नहीं रह पाती हूं मैं, तुझे कैसे बताऊं कि कितना चाहती हूं मैं, तुझे महसूस करने से ही इतना सुकून मिल जाता है कि तुझे छुए बिना भी मुझे एक सुरूर चढ़ जाता है, हर कोई चेहरे का दीवाना होता होगा, मुझे तो तेरी बातों पर भी प्यार आता है, और ज़माने से हम दूर, तेरे पास ही हैं, ऐसा लम्हा भी कहां किसी को मिल पाता है, जुदा हो कर भी जुड़ा हुआ जो लगे, ऐसे शख़्स से तो बस ऊपर वाला ही मिलवाता है..!! - Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes"

 White तेरी नज़दीकियों से दूर नहीं रह पाती हूं मैं,
तुझे कैसे बताऊं कि कितना चाहती हूं मैं,
 तुझे महसूस करने से ही इतना सुकून मिल जाता है 
कि तुझे छुए बिना भी मुझे एक सुरूर चढ़ जाता है,
हर कोई चेहरे का दीवाना होता होगा, 
मुझे तो तेरी बातों पर भी प्यार आता है,
और ज़माने से हम दूर, तेरे पास ही हैं,
ऐसा लम्हा भी कहां किसी को मिल पाता है,
जुदा हो कर भी जुड़ा हुआ जो लगे,
ऐसे शख़्स से तो बस ऊपर वाला ही मिलवाता है..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes

White तेरी नज़दीकियों से दूर नहीं रह पाती हूं मैं, तुझे कैसे बताऊं कि कितना चाहती हूं मैं, तुझे महसूस करने से ही इतना सुकून मिल जाता है कि तुझे छुए बिना भी मुझे एक सुरूर चढ़ जाता है, हर कोई चेहरे का दीवाना होता होगा, मुझे तो तेरी बातों पर भी प्यार आता है, और ज़माने से हम दूर, तेरे पास ही हैं, ऐसा लम्हा भी कहां किसी को मिल पाता है, जुदा हो कर भी जुड़ा हुआ जो लगे, ऐसे शख़्स से तो बस ऊपर वाला ही मिलवाता है..!! - Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes

#Romantic

People who shared love close

More like this

Trending Topic