काफी अजीब दिल है यह मेरा, दूसरों की खुशी देखकर खुश हो जाता है, दूसरों का गम देखकर खुद दुखी हो जाता है।। छोटी-छोटी बातों पर यह रूठ जाता है, छोटी-छोटी चीजों से फिर खुशी पता है।।
जीने की ख्वाहिश है इसे पर न जाने क्यों हर वक्त बेचैनी का शिकार बना रहता है।। डरता नहीं है यह किसी से और मेरी भी एक नहीं सुनता है ।।।
मैं चाहती हूं हर वक्त खुश रहना पर न जाने क्यों हार वक्त यह मायूस रहता है।।।👀✨🙌
©Sandhyalaxmi_chandra
#Parchhai azeeb dil hai🌝...
#Popular #Trending,#viral #poem