"मेरा अंबेडकर"
मेरी नजर मेरा नजराना है अंबेडकर।
मेरा सफर मेरा ठिकाना है अंबेडकर।।
मेरा घर, मेरी जमीं, मेरा आसमां है अंबेडकर
मेरा परिवार, मेरा समाज, मेरा जहां है अंबेडकर।
मेरी शिक्षा मेरा रोजगार है अंबेडकर
मेरा मान, सम्मान वह अधिकार है अंबेडकर।
मेरा इतिहास, मेरा भविष्य, मेरा वर्तमान है अंबेडकर
मेरा गर्व, मेरा घमंड मेरा अभिमान है अंबेडकर।
मेरा पठन, मेरी लेखनी, मेरी वर्तनी है अंबेडकर
मेरा स्कूल, मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी है अंबेडकर।
मेरा सहारा, मेरा हौसला, मेरी उम्मीद है अंबेडकर
मेरी दीवाली, मेरी होली, मेरी ईद है अंबेडकर।
मेरी सांसे, मेरी धड़कन, मेरी जिंदगी है अंबेडकर
मेरा चैन, मेरी हंसी, मेरी खुशी है अंबेडकर।
मेरा god, मेरा भगवन, मेरा अल्लाह है अंबेडकर
मेरा साहिल, मेरी कश्ती, मेरा मल्लाह है अंबेडकर।
मेरा लक्ष्य, मेरा उद्देश्य, मेरा सपना है अंबेडकर
मेरी मां, मेरा पिता, मेरा अपना है अंबेडकर।
©Vijay Vidrohi
मेरा अंबेडकर
motivational thoughts in hindi on success motivational thoughts for students motivational shayari in english motivational quotes in tamil motivational thoughts in english