अगर किसी टंकी में छेद है तो हम उसे कितना ही भरने क | हिंदी Quotes

"अगर किसी टंकी में छेद है तो हम उसे कितना ही भरने का प्रयास करे लेकिन वह कभी नही भर सकती क्यूँकि लगातार उसका पानी बाहर निकलता जा रहा है ठीक इसी प्रकार आप कितना ही अच्छा भोजन क्यूँ न पाले या कितनी ही अच्छी वीर्यवर्धक औषधि क्यूँ न खाले यदि आप अपने वीर्य को व्यर्थ ही खर्च कर रहे है तो आप एक सुन्दर और बलशाली शरीर कभी भी प्राप्त नही कर सकते इसलिये छेद भरना ज़रूरी है टंकी का भी और अपने मन का भी... ©कृतांत अनन्त नीरज..."

 अगर किसी टंकी में छेद है
तो हम उसे कितना ही भरने का प्रयास करे
लेकिन वह कभी नही भर सकती
क्यूँकि लगातार उसका पानी 
बाहर निकलता जा रहा है
ठीक इसी प्रकार 
आप कितना ही अच्छा 
भोजन क्यूँ न पाले या
कितनी ही अच्छी 
वीर्यवर्धक औषधि क्यूँ न खाले
यदि आप अपने वीर्य को 
व्यर्थ ही खर्च कर रहे है
तो आप एक सुन्दर और बलशाली शरीर 
कभी भी प्राप्त नही कर सकते
इसलिये छेद भरना ज़रूरी है
टंकी का भी और अपने मन का भी...

©कृतांत    अनन्त नीरज...

अगर किसी टंकी में छेद है तो हम उसे कितना ही भरने का प्रयास करे लेकिन वह कभी नही भर सकती क्यूँकि लगातार उसका पानी बाहर निकलता जा रहा है ठीक इसी प्रकार आप कितना ही अच्छा भोजन क्यूँ न पाले या कितनी ही अच्छी वीर्यवर्धक औषधि क्यूँ न खाले यदि आप अपने वीर्य को व्यर्थ ही खर्च कर रहे है तो आप एक सुन्दर और बलशाली शरीर कभी भी प्राप्त नही कर सकते इसलिये छेद भरना ज़रूरी है टंकी का भी और अपने मन का भी... ©कृतांत अनन्त नीरज...

#love

People who shared love close

More like this

Trending Topic