White 12 बजते ही माँ को मेरे फोन का इंतजार रहता था!
और कभी मुझे देरी हो भी जाती तो माँ का कॉल आ जाता!
तब हाल बाद में पूछती थी माँ पहले यही कहती,क्या बात है आज तुम्हारी घड़ी में 12 नहीं बजे क्या?
3 साल हो गए माँ को इस दुनिया से गए मैं आज भी उसी नंबर पे माँ को 12 बजे कॉल लगाती हूँ!
मगर कोई जबाव नहीं आता ना ही कोई गुस्सा करता है ना ही पूछता है कि तेरी घड़ी में 12 नहीं बजे क्या??????
नज़र
©NAZAR
#sad_shayari#nazarbyremmibedi #Book#maa