White आत्मा की पुकार
💖
मैं मुझको ही देखता रहा,
किंतु मैं तो तस्वीरें खींचने मे व्यस्त था,
कभी आंखों से, तो कभी कैमरे से
कभी अपनी, कभी अपनों की,
कभी दृश्यों की तो कभी दृष्टा की,,
मै तो उन तस्वीरों मे ही उलझा रहा,
स्वयं को देखने का समय ही नहीं बचा।।
मै मुझको ही देखता रहा।
💖
©Diwani Divya
#