"White परिंदो की तरह आजाद था
दिल
पर ये आजादी कुछ दिन ही
रही
हम सही होकर भी थे
गलत
वो गलत होकर भी थी
सही
फिर उसने अपने रस्ते भी बाँट
लिए
उसी खास ने दिया धोखा
फिर
धोखे से पँख भी काट
लिए
वो बेकूसूर समझती रही
खुद को
लगाकर इल्जाम सर
हमारे
समय से पहले कोई नहीं मरता
ए दोस्त
यहां धोखे से मार देते हैं
प्यारे
©Funnybaba0555"