Nature Quotes बहुत सुने हैं किस्से इकरार के
मुकम्मल-अधूरे प्यार के
कही बेवफाई की हवाएं बही
तो कही तन्हाई भरे बरसात के
किसी की नजरें मिली नही
कोई नजरें हटाना भूल गया
कभी गजले लिखी कभी नगमे बने
कही बिखरे थे घुंघरू प्यार में
कुछ जमाने से टूटे दिल है
तो कोई मिटा मोहब्बत के नाम पे
किसी को खिलती कलियों सी हसी मिली
कोई बिखरा पतझर के पतवार सा
बहुत सुने हैं किस्से इकरार के
मुकम्मल-अधूरे प्यार के
©Madhu
#NatureQuotes
#Yarmaudhum
#me
#you