White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 12)
" सच...? तो कल मैं ये साड़ी और चूड़ियां भी पहनूंगी। " शाल्या साड़ी और चूड़ियां हाथ में ले कर कहती है।
दूसरे दिन शाम को शाल्या अपने कमरे में आईने के सामने तैयार हो रही होती रहती है।
" मैं कैसी लग रही हूं ? " शाल्या आईने के सामने तैयार होते हुए कहती है।
" हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत हां पर एक चिज़ की कमी है। " वनराज शाल्या के तरफ़ बढ़ते हुए कहता है।
" क्या कमी है और तुम ये पीछे हाथ पर क्या छुपा रहे हो ? " शाल्या वनराज के हाथ को देखने की कोशिश करते हुए कहती है।
" रुको बाबा दिखाता हूं। " वनराज दिखते हुए कहता है।
" वाओ ! गजरा सो बियुटीफुल लाओ पहना भी दो अपने हाथों से। " शाल्या गजरे को छूते हुए कहती है।
©Royal Anayel Queen
#life_quotes खतरनाक लव स्टोरी शायरी 'लव स्टोरीज' लव स्टोरी