अपनो ने ही है अपनो को बाटा
नही है मुमकिन कहकर, सपनो को छाटा
सबको पता होता है की,
मुश्किलों में कोई रिश्ता काम ना आता
फिर भी अपना मान कर, हर शख्स दिल से है रिश्ता निभाता
पर जब इक हद तक रिश्तो में खटास है बढ़ जाता
तो फिर कोई रिश्ता, महफिल रास नहीं आता
©Priya's poetry life
#Society #Reality #Life #Life_experience #lifelessons #Poetry #Nojoto #nojotohindi #कविता #Quotes