White ख्वाबों का जुनून रखना सही है,
पर लम्हों को गंवाना सही नहीं।
हर ख्वाहिश के पीछे भागकर,
जीवन के अनमोल पल मत गंवाओ।
जो पल आज है, वही असली है,
बीतने से पहले इसे सहेज लो।
ख्वाब तो चलते रहेंगे हमेशा,
पर हर लम्हा लौट कर नहीं आना।
खुदा के दिए हर पल में जियो,
खुशियों की वजह खुद बनो।
©Maipak Sana(Rajib Kumar)
#Sad_Status