Love partner SMS quotes सामान्यतः प्रत्येक सांसारिक मनुष्य
अपने प्रेम को पाना चाहता है
लेकिन वास्तव में सच्चे प्रेमी की परीक्षा
तो उसके त्याग और बलिदान से होती है
यदि आपको किसी कारण वश अपने प्रेमी के
परिवार और उसकी खुशियों के लिये
हमेशा के लिये उससे ही दूर होना पड़े
और तुम उस वक़्त भी इसे
ईश्वर की इच्छा समझकर मुस्कुरा दो
तब इतना समझ लेना कि
प्यार की दुनियां में जब भी
लोग प्रेम को समझना चाहेंगे
तब तुम्हें भी याद किया जाएगा...
©कृतान्त अनन्त नीरज...
#love