1)रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोङना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता तो क्या हुआ आग तो बुझा सकता है।
2) लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए क्योक़ि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है
3) बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछवे की तरह जाती है, जब कि पैसा कछवे की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है।
4) जिदंगी में कभी भी किसी को बेकार मत समझना, क्योक़ि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
5) किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है।
©Krishnadasi Sanatani
#teatime #Trending