दोस्ती कोई बंधन नहीं एक दिल का रिश्ता है ,
जो खून के रिश्ते से भी ज़्यादा गहरा है।
दोस्ती कोई बंधन नहीं एक सच्चा प्यार है,
भूल जाता वो हर ग़म जिसके पास यार है।
दोस्ती कोई बंधन नहीं सब की फरमाइश है,
ज़िंदगी जीने के लिए बस यही एक ख़्वाहिश है।
दोस्ती कोई बंधन नहीं एक अटूट विश्वास है,
वह हर हाल में मस्त है दोस्त जिसके पास है।
दोस्ती कोई बंधन नहीं पर एक मन्नत है,
दोस्तों की महफिल जहाँ वहीँ जन्नत है।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मित्रता दिवस
की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
🙏🏽👏💐🍫🎂
©SumitGaurav2005
#friends
#friendshio #Dosti #happyfriendshipday #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana