White तुम अपने दिल की बात बताते क्यों नहीं
अगर प्यार है तो प्यार जताते क्यों नहीं
यूं छुप छुप कर देखते हो तस्वीरें
जब सामने होते हो तो
जी भर के नज़रे मिलाते क्यों नहीं
जमाने से कहते हो तुम मेरे हो मैं तुम्हारी
अगर ये सच है तो सीने से लगाते क्यों नहीं
कहते हो यारों दोस्तों में तुम जी नहीं सकते मेरे बिना
अगर ये है सच तो कहो
आकर मुझे कहीं दूर साथ ले जाते क्यों नहीं..by Bina singh
©bina singh
#Romantic good nigh poetry lovers hindi poetry on life love poetry for her hindi poetry poetry on love