वो ग़म अलग थे कि तुम मेरे न हुए हम तेरे न हुए ये खु | हिंदी Quotes

"वो ग़म अलग थे कि तुम मेरे न हुए हम तेरे न हुए ये खुशी अलग है कि थोड़े से तुम रह गए हो मुझमें हमेशा के लिए, तुम जिसे भी मिले हो पूरे से थोड़ा सा कम मिले हो और यकीकन आगे जिनसे भी मिल जाओ उन्हें अधूरे ही मिलोगे ऐसा नहीं कि मैं तुम्हें तुम लौटाना नहीं चाहती सच तो ये है मैं ऐसा कर ही नहीं पाती मेरे हिस्से के वो थोड़े से तुम आज भी मेरे पास हो दिल करता है तो उसे प्यार कर लेती हूं कभी गुस्सा भी कर लेती हूं मुमकिन है, बहुत मुमकिन है कि तुम अपने आज को कल से ज्यादा प्यार करो शायद करते भी हो, और ये जरूरी भी है यादें कितनी ही खूबसूरत क्यूं न हो जिंदगी जीने के लिए अतीत की यादें नहीं वर्तमान का प्यार जरूरी है खैर तुमसे बेहतर कौन जान पाएगा कि मैं बहुत सोचती हूं हो सकता है ये सब कुछ मेरा भ्रम मात्र हो फिर भी मुझे ये भ्रम प्यारा है थोड़े से तुम मुझमें रह गए हो हां हमेशा के लिए । ©Anjuu"

 वो ग़म अलग थे कि तुम मेरे न हुए हम तेरे न हुए
ये खुशी अलग है कि थोड़े से तुम रह गए हो मुझमें
हमेशा के लिए, तुम जिसे भी मिले हो पूरे से 
थोड़ा सा कम मिले हो
और यकीकन आगे जिनसे भी मिल जाओ
उन्हें अधूरे ही मिलोगे
ऐसा नहीं कि मैं तुम्हें तुम लौटाना नहीं चाहती
सच तो ये है मैं ऐसा कर ही नहीं पाती
मेरे हिस्से के वो थोड़े से तुम आज भी मेरे पास हो
 दिल करता है तो उसे प्यार कर लेती हूं 
कभी गुस्सा भी कर लेती हूं 
मुमकिन है, बहुत मुमकिन है कि तुम अपने आज 
को कल से ज्यादा प्यार करो
शायद करते भी हो, और ये जरूरी भी है 
यादें कितनी ही खूबसूरत क्यूं न हो 
जिंदगी जीने के लिए अतीत की यादें नहीं 
वर्तमान का प्यार जरूरी है
खैर तुमसे बेहतर कौन जान पाएगा कि
मैं बहुत सोचती हूं 
हो सकता है ये सब कुछ मेरा भ्रम मात्र हो
फिर भी मुझे ये भ्रम प्यारा है
थोड़े से तुम मुझमें रह गए हो हां हमेशा के लिए ।

©Anjuu

वो ग़म अलग थे कि तुम मेरे न हुए हम तेरे न हुए ये खुशी अलग है कि थोड़े से तुम रह गए हो मुझमें हमेशा के लिए, तुम जिसे भी मिले हो पूरे से थोड़ा सा कम मिले हो और यकीकन आगे जिनसे भी मिल जाओ उन्हें अधूरे ही मिलोगे ऐसा नहीं कि मैं तुम्हें तुम लौटाना नहीं चाहती सच तो ये है मैं ऐसा कर ही नहीं पाती मेरे हिस्से के वो थोड़े से तुम आज भी मेरे पास हो दिल करता है तो उसे प्यार कर लेती हूं कभी गुस्सा भी कर लेती हूं मुमकिन है, बहुत मुमकिन है कि तुम अपने आज को कल से ज्यादा प्यार करो शायद करते भी हो, और ये जरूरी भी है यादें कितनी ही खूबसूरत क्यूं न हो जिंदगी जीने के लिए अतीत की यादें नहीं वर्तमान का प्यार जरूरी है खैर तुमसे बेहतर कौन जान पाएगा कि मैं बहुत सोचती हूं हो सकता है ये सब कुछ मेरा भ्रम मात्र हो फिर भी मुझे ये भ्रम प्यारा है थोड़े से तुम मुझमें रह गए हो हां हमेशा के लिए । ©Anjuu

#GoodNight

People who shared love close

More like this

Trending Topic