आदमी जिंदा जलाया भूख ने,
बेच डाला है खुदाया भूख ने
रात काली और कुछ हैवानियत,
खींच डाला दुपट्टा फिर भूख ने
साहब ये लड़की तो है नई
दाम फिर ऊँचा लगाया भूख ने
काश वो एक रोटी बच्चा खा लेता,
फिर एक बच्चा खाया भूख ने।
©Er.Rajat Pratap Singh
#mobileaddict #bhookh ne आदमी जिंदा जलाया भूख ने #viarl