चार दिन कि जिंदगानी है
ये दुनिया है चंदरोज
है इंसान....
मोत के तूफान में जब तू जाएगा।
तेरे ये हीरे मोती सोना चांदी
सब कुछ यही रह जाएगा।
और जाने वाला जाते जाते
बस....
यूं कह जाएगा
की तू यहां पर लाख है।
पर साथ क्या ले जायगा
मिट्टी का पुतला है तू मिट्टी में मिल जाएगा।
तू बीज जैसा बोएगा
वैसा ही फल पाएगा।
©Gajendra Raykwal
#Anchor
Gajendra Rayakwal
#Joker