ग़म...........
बहुत छोटा सा शब्द है,
दिल की दुनियां......
तबाह करने की ताकत रखता है,
इतना बुरा नहीं है ये मेरे लिए,
तालुके, तजुर्बे, तब्दीली की सलाह देता है,
ज़िन्दगी की जंग कैसी भी रहे,
सासों को जिद्दी बना देता है,
लोगों से हो या खुद से हो,
जीत का मक़सद बता देता है,
सोच, समझ, ज़ज्बात, वक़्त...
बेहतर से बहतरीन बना देता है,
ता उम्र का साथ रहा है मेरा,
हिम्मत व ताकत बढ़ा देता है,
जिस्म से रूह तक तकलीफ की सोच,
और................
आँखों से आँसू मिटा देता है,
मोहब्बत- एतबार रहे या ना रहे,
खुद से इश्क़ सीखा देता है,
कहने को दर्द से भरा है ग़म,
हयात (ज़िंदगी) को मजबूत बना देता है!
©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
upcoming Book #Gum #Dard #Zindagi #hunarbaaz #Nojoto
#moonnight @NOJOTO STREAK FOLLOW Extraterrestrial life reality life quotes in hindi