White तुम्हारी आँखों में जो चमक है, वो सितारों से भी प्यारी है,
तुमसे ही तो सजी है ये दुनिया, तुमसे ही तो ये हंसी यारी है।
कितना चाहूँ मैं तुमसे, ये शब्दों से कहना मुश्किल है,
तुम मेरी धडकन हो, तुमसे ही तो ये जिंदगी बेमिसाल है।
©story creator
#love_shayari