Unsplash मैं चाहता हूं मुझसे तू सवाल पूछना
उसमे भी खुद को खोने का मलाल पूछना
नाम तो मेरी जुबां पे आता नहीं है
उठता है जो दिल में वो ख़्याल पूछना
सब आके कहने लगते हैं अपनी अपनी दास्तां
तेरे बाद कौन चाहता है मेरा हाल पूछना
©NITISH NISAR
#library शायरी हिंदी