सुनना चाहते हैं हम भी आवाज आपकी,
पर वक़्त ने हमें रोक रखा है.....
देखना चाहते हैं हम भी रोज चेहरा आपका,
पर किस्मत ने इस दीदार पर पेहरा लगा रखा है.....
और जीना चाहते है हम भी सातों जन्म साथ आपके,
पर इस मेहंदी पर किसी और का नाम लिखा है.....
ख्वाहिश है हमारी भी आपकी दुल्हन बनने की,
पर हमारा किसी और के हाथों मसलना लिखा है....
और सुनो जानां ! भाग कर सीने से हम भी लिपटना चाहते है आपके,
बस आपकी आगे की खुशियों और परिवार की इज्जत की मज़बूरी ने जकड़ रखा है....
©Khamosh Alfaaz ( Rinki )
#KhamoshAlfaaz#Broken#SAD#love#tears
@R Ojha @Mirza raj @SIDDHARTH SHENDE @Monu Kumar @SK pant