'कराहता हुआ मणिपुर'
हे! सत्ता के भूखों जरा सुन लो मेरी भी पुकार,
रो-रोकर चीख- चीखकर कर रहा हूँ न्याय की गुहार,
हो रहे साम्प्रदायिक हिंसा से हूँ मैं लाचार,
वो कोई और नहीं , मैं हूँ मणिपुर।
भाग हूँ मैं भी,उस लोकतंत्र गणराज्य भारतवर्ष का
जिसका सर्वोच्च विधान है संविधान,मूल सिद्धांत है संविधान।
संविधान के आदर्शों का होना चाहिए सम्मान,
नियम एवं कानूनों का करना चाहिए अनुपालन,
पर हो क्यों रहा है महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न।
किन्तु हो क्यों रहा है ये जघन्य अपराध,
क्यों हो रहा है ये गृह युद्ध।
नग्न अवस्था में करवाया जा रहा है महिलाओं को परेड,
चर्चों को जलाकर किया जा रहा है नष्ट,
आश्रयों को भी तोड़-फोड़कर किया जा रह है चौपट,
परिणामस्वरूप लोगों को हो रहा है अत्यधिक कष्ट ।
ऐसी साम्प्रदायिक हिंसा के कारण लोगों का हो रहा है नरसंहार,
जिसके कारण लज्जित है पूरा संसार।
चाहता हूँ मैं कि अमन,प्रेम व शांति रहे बरकरार,
न रहे अशांति और न ही हिंसा की दीवार
यही है मणिपुर की पुकार।
©Cyprian Felix Barla
#justiceformanipur
#stopviolationagainstwomen
#stopviolationinindia