"जय गणतंत्र जय संविधान,
देता सभी धर्मों को मान।
भारत की माटी हमारी पहचान,
इसकी खुशबू सारे जहान में है विद्यमान।
भारतीय-संस्कृति से भी नहीं कोई अंजान,
अतिथि को दिया जाता यहाँ पूरा सम्मान।
हर कोई गाता इसका गुणगान,
देखा न कोई वतन जैसा है प्यारा हिंदुस्तान।।"