White हमारे 78 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को
बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ । एक रचना देश के नाम..
तिरंगा हमारी आन बान व शान है। अपने देश के प्रति हमें अभिमान है।
जो कहीं देखने को भी नहीं मिलती, हमारे पास वह संस्कृति की खान है।
तिरंगा हमारी आन बान व शान है-1
परंपरा और इतिहास देश की शान है । आज़ादी के लिए शहीदों ने दी जान है।
ऐतिहासिक मंदिर, मिनार तीर्थ स्थल, इन्हीं में ही तो बसे हुए देश के प्राण हैं।
तिरंगा हमारी आन बान व शान है। -2
विविध शैलियों पर्व से बना हिन्दुस्तान है। विश्व में भारत का होता बहुत सम्मान है।
जो सबको है रिझाता और यहाँ बुलाता, वह लोकप्रिय नृत्य और खानपान है।
तिरंगा हमारी आन बान व शान है। -3
देश के लिए मर मिटना इनका अरमान है। मौत को गले लगा देते अपनी जान है।
कहाँ जताते है वो एहसान इस बात का , ऐसे सैनिकों पर हमें गर्व है अभिमान है।
तिरंगा हमारी आन बान व शान है। -4
जय जवान ,जय किसान जय हो मेरा हिंदुस्तान।
स्वरचित एवं मौलिक रचना
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत मोबाइल : 9924 539185
©SumitGaurav2005
#happy_independence_day
#78thIndependenceday
#ajaadi #azaadi #Swantarta #स्वतंत्रता #स्वतंत्रतादिवस #१५अगस्त२०२४ #sumitmandhana #सुमितमानधनागौरव # hindi poetry