मुझे भुला सको तो बताना
हमारी कहानी सब को सुना सको तो बताना
कुछ अजीब सा बहुत तेज दर्द हो रहा है
मेरे इस मर्ज का इलाज कर सको तो बताना
मुझे बुला सको तो बताना ❤️
आवाज तुम्हारी गुनगुनाती रहती है मेरे पास
कुछ छूट रहा है जो जुड़ा है सिर्फ तुम्हारे साथ
कुछ दिनों से लगातार बह रही है, मेरी हंसी
इसे रोक कर
मेरे माथे को सहला सको तो बताना
मुझे बुला सको तो बताना
हमारी कहानी सबको सुना सको तो बताना
©Reetika Joshi
#love❤