दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं। जिंदगी | हिंदी शायरी

"दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं। जिंदगी हँसके बिताने वाले, नज़र न आये कहीं। हुए शरीक सभी यार मेरी खुशियों में, गम में अपना जताने वाले, नज़र न आये कहीं। बहाने दूरियों के सब तलाशते हैं बहुत, गिले-शिकवे मिटाने वाले, नज़र न आये कहीं। वफ़ाऐं लूटने का फ़न सभी ने सीख लिया, वफ़ाऐं अपनी लुटाने वाले, नज़र न आये कहीं l अपनी मजबूरियों का दुखड़ा बयाँ सबने किया, तसल्ली मन को दिलाने वाले, नज़र न आये कहीं। दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं। जिंदगी हँसके बिताने वाले, नज़र न आये कहीं। #Self_written ....✍️ ©The creativity of Anil Rathore"

 दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं।
जिंदगी हँसके बिताने वाले,  नज़र न आये कहीं।

हुए शरीक सभी यार मेरी खुशियों में,
गम में अपना जताने वाले, नज़र न आये कहीं।

बहाने दूरियों के सब तलाशते हैं बहुत,
गिले-शिकवे मिटाने वाले, नज़र न आये कहीं।

वफ़ाऐं लूटने का फ़न सभी ने सीख लिया, 
वफ़ाऐं अपनी लुटाने वाले, नज़र न आये कहीं l 

अपनी मजबूरियों का दुखड़ा बयाँ सबने किया, 
तसल्ली मन को दिलाने वाले, नज़र न आये कहीं।

दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं।
जिंदगी हँसके बिताने वाले,  नज़र न आये कहीं।
#Self_written ....✍️

©The creativity of Anil Rathore

दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं। जिंदगी हँसके बिताने वाले, नज़र न आये कहीं। हुए शरीक सभी यार मेरी खुशियों में, गम में अपना जताने वाले, नज़र न आये कहीं। बहाने दूरियों के सब तलाशते हैं बहुत, गिले-शिकवे मिटाने वाले, नज़र न आये कहीं। वफ़ाऐं लूटने का फ़न सभी ने सीख लिया, वफ़ाऐं अपनी लुटाने वाले, नज़र न आये कहीं l अपनी मजबूरियों का दुखड़ा बयाँ सबने किया, तसल्ली मन को दिलाने वाले, नज़र न आये कहीं। दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं। जिंदगी हँसके बिताने वाले, नज़र न आये कहीं। #Self_written ....✍️ ©The creativity of Anil Rathore

दिल से रिश्ता निभाने वाले, नज़र न आये कहीं।
जिंदगी हँसके बिताने वाले, नज़र न आये कहीं।

हुए शरीक सभी यार मेरी खुशियों में,
गम में अपना जताने वाले, नज़र न आये कहीं।

बहाने दूरियों के सब तलाशते हैं बहुत,
गिले-शिकवे मिटाने वाले, नज़र न आये कहीं।

People who shared love close

More like this

Trending Topic