मुझे हर कहानी के अंजाम से डर लगता है।
मुझे अपनों के बिछड़ जाने से डर लगता है।
वह लड़का हूं मैं जो किसी के दुख में रो जाता हूं
अपने दुखों के बढ़ने से मुझे डर लगता है।
मैंने सुना है कोई वैसा नहीं रहता।
हमेशा मुझे रिश्तो के बदलने से डर लगता है।
मैंने बचपन से अपनी हर चीज हुई है।
मुझे अपनी पसंदीदा चीजों से डर लगता है।
मैंने देखा है सब यहां वक्त से ताल्लुक रखते हैं।
मुझे एक शख्स के बदल जाने से डर लगता है।
मैं अपनी उदासी से बहुत मुश्किल से निकला हूं।
मुझे उन तकलीफ और लम्हों से डर लगता है।
एक शख्स में बस चुकी है कुल-कायनात मेरी
बिछड़ ना जाऊं मुझे इस बात का डर लगता है।
©Rakesh(RK)
#KhoneKaDarr #New @deepshi bhadauria @Anwesha Rath